Speed Post News Network

New Delhi :  Prime Minister Narendra Modi has appreciated wrestler Bajrang Punia for creating awareness regarding sports and nutrition among children.

In reply to a tweet by Bajrang Punia, the Prime Minister said; “बच्चों के लिए यह न केवल दिलचस्प कार्यक्रम होगा, बल्कि इससे वे खेलकूद के साथ ही जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे। @BajrangPunia जी आपका यह प्रयास पोषण को लेकर भी उनके बीच एक नई जागरूकता पैदा करेगा।”

Narendra Modi
@narendramodi
बच्चों के लिए यह न केवल दिलचस्प कार्यक्रम होगा, बल्कि इससे वे खेलकूद के साथ ही जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे। @BajrangPunia जी आपका यह प्रयास पोषण को लेकर भी उनके बीच एक नई जागरूकता पैदा करेगा।
Bajrang Punia 🇮🇳
@BajrangPunia
मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं Meet the Champions की अगली कड़ी में हिस्सा लेने जा रहा हूं। 23 दिसंबर को मैं पानीपत के मशहूर आरोही मॉडल स्कूल में आ रहा हूं और वहां बच्चों से खेल कूद और संतुलित आहार के विषय में बातचीत करूंगा। @PMOIndia @narendramodi @ianuragthakur